प्यारी बेटी
प्यारी बेटी बेटी
जनम ये लेती आधा
खुशियां आदि होती
समाज ना इनको चाहता
ना जीती ना मरती
ऐसे हालातों से है गुजरती
ये है बेटी बेटी
प्यारी बेटी बेटी
है उम्र छोटी सी
जिम्मेदारियां है चढ़ती जाती
जाने क्यों ना चाहे जग इनको
जन्म के पहले ही मारे इनको
बेटी ना देती दुख
हरती जीवन के सारे दुख
ये है बेटी बेटी
प्यारी बेटी बेटी
देश की बेटी बेटी
हमारी बेटी बेटी
समाज कभी तो बदले
अपनी छोटी सी यह सोच
रह जाएंगे जब अकेले लड़के
बदलेगी तब समाज की यह सोच
ये प्यारी बेटी बेटी
जनम ये लेती आधा
खुशियाँ आदि होती
समाज ना इनको चाहता
हमें भी दो जीवन
अधिकार हमें भी दो
हमें भी है इंतजार
परिवार हमें भी दो
तुम क्यों हमें हैं रुलाते
लड़ना हमें भी है आता
हर ऊंचाई हम छू सकते
करना हमें भी है आता
बेटी बेटी
प्यारी बेटी बेटी
- अनुभा पुरोहित

अति सुंदर
ReplyDeleteThank you
DeleteHighly appreciated....
ReplyDeleteThank you...
DeleteNice Lines
ReplyDelete