Gazal
Gujarte hue samay ki
1980 ke samay ki
बात पूरी नहीं कर गई और बे चली गई
सबरी काॅ खिलपाई के कछु कली रै गई
विलात चाऊनौ तौ वे तो तना मना दै गई
दिल बार गई वे तो छना मना कर गई
बनी रात ती हरदम चहल पहल
तुम आई हुई चुड़ियन की खन खन
पायलन की सुनके आवाज छन छन
दिल की धड़कन जात ती मचल
सबरी काॅ बरस पाई के कछु बदरियाँ रै गई
भली आई ती वे तो कलियाँ खिलाये
बीच मझधार में छोड़ के किनारे कर गई
रै गई कछु मन की बातें कछु तौ वे कै गई
उनके बिना हम कैसे जीबी जो नई
बड़ी मीठी करती ती बातें के बस रै गई उनकी यादें
रै रै के तड़पा तड़पा के उनके संग जी गुजरी रातें
आज ना जे होती बरसाते
रै रै के तडपाऊती आँगन से होती बरसाते
कै बड़ी मीठी करती ती बे बातें कै बस रै गई अब यादें
सोच के मन मचल जात जो उनके संग गुजरी रातें
भली आई ती वे तो कलियाँ खिलाये
खुशी पन से हमाओ दिल भर जात तो
साफ नियत से घर जगमगा गऔ तौ
जब तुम हती कैसे औ नौनौ लगत तो
अब तो जीबा ऐसी लगे जैसे भोजन खारौ लगे
चलना तेरा कयामत हाय क्या चाल चल रहे हो
दिल तो आयेगा चाहे किसी का हो
मारेगा तो हर कोई चाहे जिस मिट्टी का बना हो
मौसम चाहे जो हो गुजरोगे जिस गली से चमक खिल उठेगी
वो उधर हर बार आपकी राह देखेगा
तुम्हें देख के उसने गुनगुनाया तो जरूर
गाना उसे आये या ना आये उसने गाया तो जरूर
जवानी मांगे बाहों का सहारा
जिंदगानी चाहे कोई हो हमारा
दौड़ा चला ना ये जब भी दोबारा
शिक्षा देने में जितनी अच्छी लगे सच्ची लगे
सच्ची बात उतनी ही कड़वी लगे
है ये कौन सा मौसम
जिसको जीना है तेरी बाहों में साजन
हमें ना नाप पायेंगें बहुत गहरे हैं
छोर पाने की कोशिश करेंगे डूब जायेंगे
गोरे गोरे मुखड़े जे, गुलो पे तिल काला
दिल मचल के कहे हाय मार डाला
मैं पूनम की चांदनी तू है चमकता सन
यू आर हैंडसम आई एम कमसिन
माई हार्ट इज सिंगिंग यू आर वेलकम
एंड आई लव यू पिया पिया कम इन
तू जलता शोला मैं पाकीजा शबनम
मस्तियाँ भर करेंगे प्यार की रिमझिम
तू है बहुत डियर मैं प्यारी डार्लिंग
तू तपता रेगिस्तान मैं हूं दार्जिलिंग
तेरी नजरें कटीली करती दम-दम सन इन
दिल में बजती बैल पोयो ट्रिन ट्रिन

