Type Here to Get Search Results !

Sabse badi khushi

 


Sabse badi khushi


सबसे बडी़ खुसी दीदार तुम्हारा

सबसे बडी़ दौलत प्यार तुम्हारा

तेरी आँखो में संसार सारा 


ना भाये विन तेरे नजारा

अच्छा नही लगता सवरना सजना 


आँखो से तू जब होता है ओझल

जीना ही हो जाता है मुशकिल

होटो पे हँसी जब तक है तू संग


सुहाने लगे बस बहारो के ये रंग

होता नहीं आँसुओं का झरना बंद


रुठ जायें सब तुम ना रुठना 

छूट जायें जान पर तुम ना छूटना

धड़कनों में धड़कते रहो हरदम


तेरे दम से ही है दिल में धड़कन

तुम से जुदा हो के जीना ना एक पल


***----***---***---***

भड़क जाए फिजाँ वो रंगी शबाब हो

जो चारों पहर लगे हैं की वो ख्वाब हो

हर समा मुस्कुराये वो दिलकश किताब हो

इश्क करें तुझसे शरारत के तुम वो नायाब हो


आ जायें बहारें कलियाँ खिलने लगीं

तेरे हुस्न पे ढाती सितम मचलने लगीं

पहलू में छिपाये हुया पर बेताब हो


कभी शबनम बिखरायें तो कभी शोले भड़कायें 

निगाहें तेरी तीर चलाने पे जो आयें

रुला कर हँसा दे हंँसा के रुलायें 


निगाहें उठायें लगें तो शोभ कातिल हो

निगाहें झुकायें तो लगें होश गाफिल हो 

सीधी जाके चीरे जिगर को वो शराब हो


नीयत डगमगा जायें बचाना मुश्किल ईमान 

भड़क उठें आरजू यें मचल उठे अरमान

हो जायें बेसब्र दीवाना हालत खराब हो


फूलों की पंखुड़ियों पे बिखरा दे शबनम

करें महताब की लाली को भी मात हो हसीन लाजवाब

तेरे हुस्न का जवाब लिखने में हूँ नाकामयाब 

नजरों, सितारों, उजालो से भरी आफ ताब




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.