दिल
कह रहा हो हो हो कह रहा
कह रहा दिल मेरा कह रहा
कह रहा हो हो हो कह रहा
कह रहा दिल मेरा कह रहा
दिल
दिल दिल दिल दिल
जाने कहां है, यह मेरा दिल
दिल मेरा तपते सूरज में
धक धक कर सासे बडाए रे
है लहरों की तरह
मन मेरा उचाख मारे रे
कहता है मन मेरा हासिल कर लूं
जीवन की हर मंजिल अपनी
कह रहा हो हो हो कह रहा
कह रहा दिल मेरा कह रहा
कह रहा हो हो हो कह रहा
कह रहा दिल मेरा कह रहा
मेहरबान है यह खुदा
के होगा ना अब कोई दंगल
समय कह रहा है अब
आसान होगा हर एक पल
कसमें खाई है जो
सारे जहां की हमने
भूलेंगे ना अब एक पल
तेरे प्यार की वह डोर
दिल
दिल दिल दिल दिल
जाने कहां है यह मेरा दिल
कह रहा हो हो हो कह रहा
कह रहा दिल मेरा कह रहा

Nice one
ReplyDeleteThanks
DeleteAwesome ji😍😍😍
ReplyDeleteThank you
DeleteReally nice song ,,I love this song ,,box I am writer , so I understand lyrics
ReplyDeleteThank you very much
Delete