Type Here to Get Search Results !

Gazal ke trane

 


Gazal ke trane 


 जलबा ये हुस्न अब रोंके नहीं रुकेंगे

 कितना ही छिपाए बिखर के रहेंगे

 जितना दबायेंगें उतना उभरेंगें

 डालेंगें इस तरह शौक अंदाज

 तो दिल के अरमां मचल के रहेंगे


 चिंगारी है तेरी मस्त निगाहे

 ये शीशे के सामने पिघलके रहे

 हम भी चुप ना रहेंगे यही कहेंगे

 जलबा ये हुस्न अब रोंके नहीं रुकेंगे


 ये गोरे गोरे गालों पे काली काली लट

 कोई हटा ना दे चुपके से घूंघट

 पवन सरी सी शशरत ना उठा दे तेरा घूंघट

जबानी में हो जाता है दिल बड़ा नटखट

 दिल को पकड़े रखना कहीं टूट ना जाए झटपट


  इक बार आंखों में आंखें डालके मुस्कुरा दे

 इस जलते दिल की जलन मिटा दें

 सावन, भादे दर्द भरे रहे

 एक बार तो आके दर्द मिटा दे


 ऐसा फूल हूं जिसमें कांटे लगे हैं

 बिना कांटो के फूल महफूज नहीं है

 हो जबा तुम अपने रंग - रुप से 

बिना तुम्हारे महफिल - महफिल नहीं है


बड़े नाजुक हम छोडने की नहीं हो रही 

लगती हैं तोड़ने की नहीं हो रही, मरोडने की नहीं हो रही 

ऐसी निगाहे डालने की नहीं हो रही 


सिफ मेरे सारे आलम में नहीं मेरे आशिये में कजरा लिए 

तेरे जलबे जलते दिल को मिल जाए चैन 

ये जुलफो की घटा मेरे दिल पे फेर मेरे जीवन को कर दे रौशन 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.