Type Here to Get Search Results !

Husn ki adaalat

 

Husn ki adaalat


 हुस्न की अदालत में मुकदमा लगा

 दाखिल कर दी अर्जी क्या होता फैसला


जुल्फो के साये फहरा के मुझे डसा

 चलाया जालिम ने ऐसा जादू लिया फसा


बीच सड़क पर लूट लिया दिल है बड़ी कातिल

 देखो गुंडागर्दी उसकी मार के दी चल


जिंदगी तुझसे इतना शिकवा तो करेंगे जरूर हम

 उनके बेवफा होते ही क्यों ना निकल गया ये दम


ऊपर कोर्ट में जाएंगे जो अगर यहाँ बात ना बनी

 आया हैं हक में फैसला दिल की जिद चली


शीशे का दिल या दिल शीशे का

मारी है नजर ऐसी गया में खो होस अपना 

 

तू तो ना मिल बस बदनामी मिली

इक लौती जिंदगानी मेरी तुम पर जा रुकी 


गुजरे आसुओं से भीगते रहे हम

 अरमा मचल मचल के टूटते रहे दिल 


तुझे भूल जाएं तेरी याद को कैसे भुला दे

 आसुओं को कैसे रोके दर्द को कैसे छिपाये 


 दिल की कली कली आंसू बहाती है

 तू तीर आजमाता जा हम जिगर आजमायेंगें 


जवानी का हमको अखाड़ा खाली लगा

 नैना लड़ गए तो मेरे मन की क्या खता


  इक बार देख ले तो तड़प के ना निकलता ये दम

 चैन से तो मरते हम कम से कम



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.