Type Here to Get Search Results !

Pyaar

 


Pyaar


 ये प्यार क्या होता है उठता दर्द है क्या इसे कैसे दबाए


 बताया नहीं जाता किया जाता है पास आओ करके दिखाएं

 जितना छुपाओ उतना खुलता है इसे ना छुपाए


 दिल है जो जालिम तड़पता है

  पहलू में बिजली सा कड़कता है


 दिलदार के पहलू में आने को मचलता है

 अपनी मंजिल को भटकता है


 जब देखो तब कुछ ना कुछ चाहिए

कभी गालो को छूना है कभी जुल्फों में सोना है 


 हर एक सवाल का हमारे पास है जवाब

 ना माने तो मारो गोली सीधा सा हिसाब


 ना कोई गिलाना कोई शिकवा नसीब से

 थोड़ा नहीं की ये गुजरे करीब से


 मोहब्बत ही जिंदगी का असली मजा है

 बिना मोहब्बत के जिंदगी तो जानी सजा है


 देने से घटता नहीं यह तो बढ़ता है प्यार

 यार दिल हारे तो यार पर दे जा वार


 यूं ही हटो ना पीने दो दिल से आज दिल भरेगा

यूं ना छुपाओ दिलवर आज ना छिपेगा


 सब पी लोगे तो 30 दिन को क्या बचेगा

 सब देख लोगे तो फिर पर्दा क्या रहेगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.