Pyaar
ये प्यार क्या होता है उठता दर्द है क्या इसे कैसे दबाए
बताया नहीं जाता किया जाता है पास आओ करके दिखाएं
जितना छुपाओ उतना खुलता है इसे ना छुपाए
दिल है जो जालिम तड़पता है
पहलू में बिजली सा कड़कता है
दिलदार के पहलू में आने को मचलता है
अपनी मंजिल को भटकता है
जब देखो तब कुछ ना कुछ चाहिए
कभी गालो को छूना है कभी जुल्फों में सोना है
हर एक सवाल का हमारे पास है जवाब
ना माने तो मारो गोली सीधा सा हिसाब
ना कोई गिलाना कोई शिकवा नसीब से
थोड़ा नहीं की ये गुजरे करीब से
मोहब्बत ही जिंदगी का असली मजा है
बिना मोहब्बत के जिंदगी तो जानी सजा है
देने से घटता नहीं यह तो बढ़ता है प्यार
यार दिल हारे तो यार पर दे जा वार
यूं ही हटो ना पीने दो दिल से आज दिल भरेगा
यूं ना छुपाओ दिलवर आज ना छिपेगा
सब पी लोगे तो 30 दिन को क्या बचेगा
सब देख लोगे तो फिर पर्दा क्या रहेगा

